Anil Ambani की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में लगा अपर सर्किट, इस तेजी के पीछे की यह है वजह

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 01:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी (Anil Ambani) के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power) के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा। बीएसई में कंपनी के शेयर 46.24 रुपए के स्तर तक पहुंच गए। रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह सब्सिडियरी कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट मिलना है।

2024 में रिलायंस पावर के शेयरों ने अब तक 22% से अधिक की बढ़त दर्ज की है। कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 54.25 रुपए और न्यूनतम स्तर 19.37 रुपए है।

क्या है वर्क डीटेल्स

कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की नीलामी में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के साथ 930 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल की है। सोलर प्रोजेक्ट की यह नीलामी नौ दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। रिलायंस न्यू सनटेक ने सेकी की 17वें दौर की नीलामी में 3.53 रुपए प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) की दर से सफल बोली लगाई है।

बोली शर्तों के अनुसार, रिलायंस न्यू सनटेक को सोलर प्रोजेक्ट के साथ 465 मेगावाट/1,860 मेगावाटएच क्षमता की न्यूनतम स्टोरेज सिस्टम भी स्थापित करनी होगी। बता दें, कंपनी को सेकी से अभी परियोजना के लिए आवंटन पत्र नहीं मिला है। सेकी 25 वर्ष की समय सीमा के लिए रिलायंस न्यू सनटेक के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) करेगी। खरीदी गई सौर बिजली देश की वितरण कंपनियों को बेची जाएगी।

रिलायंस पावर देख की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक

रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर लिमिटेड देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापित क्षमता 5,300 मेगावाट है। इसमें मध्य प्रदेश में संचालित 3,960 मेगावाट की सासन वृहद बिजली परियोजना शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News