Ambani Brothers की कंपनियों के शेयरों में दिलचस्प मुकाबला, छोटे भाई ने मारी बाजी, पीछे रह गए मुकेश
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 03:34 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स पहली बार 86,000 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। बाजार की इस ऐतिहासिक तेजी के बीच अंबानी ब्रदर्स की कंपनियों के शेयरों में दिलचस्प रुझान दिखा—जहां बड़े भाई मुकेश अंबानी की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज दबाव में रही, वहीं छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनियों ने बढ़त बना ली।
खबर लिखे जाने तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.51% की गिरावट रही और स्टॉक 1,569 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इसके विपरीत, अनिल अंबानी की रिलायंस पावर 2.68% की तेजी के साथ 40.54 रुपए पर पहुंच गई। शेयर में लगभग 1.06 रुपए का उछाल देखने को मिला। अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में भी दमदार तेजी रही और स्टॉक करीब 5% चढ़कर 165.85 रुपए पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: No price hike: कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, GST कटौती के बाद एक और बड़ा फैसला
बाजार नए रिकॉर्ड पर
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 86,000 के पार निकल गया, हालांकि थोड़ी देर बाद मामूली फिसलन दिखी। सुबह 11:40 बजे तक सेंसेक्स 275 अंकों की बढ़त के साथ 85,883.76 पर बना हुआ था। निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब कारोबार कर रहा था।
तेजी की बड़ी वजहें
बाजार में छाई रौनक के पीछे कई बड़े कारण काम कर रहे हैं। सबसे अहम अमेरिका के फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद। इससे बाजार में मजबूत सेंटीमेंट बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: रुक सकती है पेंशन, अकाउंट हो सकता है फ्रीज़, 30 नवंबर की डेडलाइन करीब
दूसरे, विदेशी निवेशकों की जोरदार वापसी ने तेजी को और बल दिया। 26 नवंबर को FIIs ने 4,778 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। इसके अलावा रूस-यूक्रेन विवाद को लेकर बातचीत की संभावनाओं ने वैश्विक बाजारों में जोखिम लेने की भूख बढ़ाई है। अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ अगले सप्ताह मॉस्को जाकर वार्ता करेंगे, जिससे शांति की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।
