सीमित दायरे में अमरीकी बाजार, डाओ में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 08:26 AM (IST)

न्यूयॉर्कः राष्ट्रपति ट्रंप के टैक्स रिफॉर्म से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमरीकी बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। वहीं, सितंबर में अमरीका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 120.4 से घटकर 119.8 रहा, जबकि अगस्त में नए घरों की बिक्री में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 11.8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22,284.3 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 9.6 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 6,380.2 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,496.8 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News