अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 28 प्रतिशत गिरकर 592 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 06:29 PM (IST)

नयी दिल्ली: अंबुजा सीमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 28.76 प्रतिशत घटकर 592.51 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि साल भर पहले की इसी तिमाही में उसे 831.75 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

उसने कहा कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व 34.34 प्रतिशत घटकर 4,644.17 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,074.08 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल खर्च 34.92 प्रतिशत घटकर 3,845.41 करोड़ रुपये रह गया, जो साल भर पहले 5,909.22 करोड़ रुपये था।

अंबुजा सीमेंट के एकीकृत परिणाम में इसकी इकाई एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। हालांकि, एकल आधार पर अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ 10.02 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 453.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अंबुजा सीमेंट स्विस कंपनी लाफार्जहोल्सिम का हिस्सा है। एक साल पहले की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 412.05 करोड़ रुपये रहा था। परिचालन से राजस्व 27.04 प्रतिशत घटकर 2,176.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 2,983.56 करोड़ रुपये था।

इसके शुद्ध लाभ में एसीसी लिमिटेड से प्राप्त 132 करोड़ रुपये का लाभांश भी शामिल है। तिमाही के दौरान, अंबुजा सीमेंट की बिक्री 28 प्रतिशत घटकर 41.9 लाख टन रह गयी, जो साल भर पहले 58.2 लाख टन रही थी।अंबुजा सीमेंट के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नीरज अखौरी ने कहा, ‘अंबुजा सीमेंट ने मूल्य श्रृंखला में लागत में कटौती पर ध्यान केंद्रित किया है और नकदी प्रबंधन ने हमारी मजबूत बैलेंस शीट को बेहतर बनाने में मदद की है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News