India Richest Family: भारत का सबसे अमीर परिवार Ambani, देश की 10% GDP के बराबर है संपत्ति

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फैमिली देश का सबसे अमीर परिवार बन गया है। बार्कलेज-हुरुन इंडिया की ताजा रिपोर्ट में उनकी संपत्ति 25.75 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है, जो भारत की GDP के 10 प्रतिशत के बराबर है। 8 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार यह परिवार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के नेतृत्व में ऊर्जा, रिटेल और दूरसंचार क्षेत्रों में मुख्य तौर पर अपना कारोबार करता है। यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 को कंपनी के मूल्यांकन पर आधारित है।

अंबानी परिवार के बाद सबसे अधिक संपत्ति रखने वाला कारोबारी परिवार है बजाज, जिनकी संपत्ति 7.13 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। पुणे आधारित इस ऑटोमोबाइल कारोबारी समूह का नेतृत्व बजाज परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा नीरज बजाज के हाथों में है।

PunjabKesari

बिड़ला परिवार को संपत्ति मूल्य के मामले में तीसरा स्थान हासिल है। इस समूह की कमान बिड़ला परिवार की चौथी पीढ़ी के युवा कुमार मंगलम बिड़ला संभाल रहे हैं। यह समूह मुख्य तौर पर धातु, खान, सीमेंट और वित्तीय सेवाओं में कारोबार करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उपरोक्त् तीनों प्रमुख कारोबारी परिवारों की कुल संपत्ति 460 अरब अमेरिकी डॉलर है, जो सिंगापुर की GDP के बराबर बैठती है। इस सूची में सज्जन जिंदल को 4.71 लाख करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति के साथ चौथे तथा 4.30 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ नादर परिवार को 5वें स्थान पर रखा गया है।

PunjabKesari

भारत के 10 सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसाय  

  • अंबानी परिवार
  • बजाज परिवार
  • बिड़ला परिवार
  • जिंदल परिवार
  • नादर परिवार
  • महिंद्रा परिवार
  • दानी, चोक्सी और वकील परिवार
  • प्रेमजी परिवार
  • राजीव सिंह परिवार
  • मुरुगप्पा परिवार
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News