अमेजन सेलर सिर्विसेज को 2016-17 में 4,830 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 11:10 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी ई कामर्स कंपनी की भारतीय इकाई अमेजन सेलर सिर्विसेज का घाटा 2016-17 के वित्त वर्ष में बढ़कर 4,830.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।कंपनी ने घरेलू ई - कामर्स फर्म फ्लिपकार्ट से आक्रामक तरीके से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना निवेश बढ़ाया है, जिससे उसका घाटा भी बढ़ा है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा कराए गए नियामकीय दस्तावेजों के अनुसार अमेजन सेलर सिर्विसेज को 2015-16 में 3,679.9 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का राजस्व 43 प्रतिशत बढ़कर 3,256.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,276 करोड़ रुपए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News