Amazon Layoffs: Amazon में बड़ी छंटनी, 16,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 05:47 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः टेक दिग्गज अमेजन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी करीब 16,000 कर्मचारियों की नौकरियों में कटौती कर रही है। इस फैसले की जानकारी अमेजन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेथ गैलेटी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। यह छंटनी अक्टूबर में की गई 14,000 कर्मचारियों की कटौती के बाद की गई है, जिससे साफ है कि कंपनी लागत घटाने और संगठनात्मक ढांचे को फिर से व्यवस्थित करने की रणनीति पर काम कर रही है।
किन कर्मचारियों पर पड़ेगा असर
अमेजन के मुताबिक, यह छंटनी मुख्य रूप से कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी से जुड़े रोल्स को प्रभावित करेगी। अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों को सबसे पहले कंपनी के भीतर किसी दूसरी भूमिका में ट्रांसफर होने का मौका दिया जाएगा।
कर्मचारियों को क्या सुविधाएं मिलेंगी
कंपनी ने कहा है कि प्रभावित अमेरिकी कर्मचारियों को...
- 90 दिनों का समय दिया जाएगा, ताकि वे अमेजन के भीतर नई भूमिका तलाश सकें
- अगर इस अवधि में नई भूमिका नहीं मिलती है, तो उन्हें
- सेवरेंस पैकेज (छंटनी पर मिलने वाला वेतन)
- आउटप्लेसमेंट सर्विसेज (नई नौकरी खोजने में मदद)
- हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े लाभ प्रदान किए जाएंगे
