Amazon India का बड़ा फैसला: 300 रुपए से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर नहीं लेगा कमीशन

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India ने छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। अब 300 रुपए से कम कीमत के 1.2 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स पर विक्रेताओं से कोई रेफरल शुल्क (commission) नहीं लिया जाएगा। यह कदम छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने और उन्हें Amazon पर अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद करने के लिए उठाया गया है।

135 कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को मिलेगा लाभ

यह छूट परिधान, जूते, फैशन ज्वेलरी, ग्रॉसरी, होम डेकोर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खिलौने, किचन आइटम और पालतू जानवरों से जुड़े सामान समेत 135 से अधिक कैटेगरी पर लागू होगी।

शिपिंग और हैंडलिंग शुल्क में कटौती

  • ईजी शिप और सेलर फ्लेक्स सेवाओं का उपयोग करने वाले विक्रेताओं के लिए राष्ट्रीय शिपिंग शुल्क 77 रुपए से घटाकर 65 रुपए कर दिया गया है।
  • 1 किलोग्राम से कम वजन वाले सामानों पर हैंडलिंग शुल्क में 17 रुपए तक की कटौती की गई है।

7 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम

Amazon India के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के डायरेक्टर अमित नंदा ने कहा, "कम कीमत वाले करोड़ों प्रोडक्ट्स पर रेफरल शुल्क हटाकर और शिपिंग खर्च घटाकर हम विक्रेताओं के लिए अमेजन पर बिक्री को और आसान बना रहे हैं।"
ये नए शुल्क 7 अप्रैल 2025 से लागू होंगे।

फिलहाल अमेजन इंडिया पर 16 लाख से ज्यादा विक्रेता रजिस्टर्ड हैं, जो इस फैसले से सीधा लाभ उठा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News