अमेजॉन, फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर देगी यह कंपनी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्लीः ई-कामर्स कंपनियों अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को अगले साल रिलायंस रिटेल की बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आईटी उद्योग के दिग्गज तथा इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सी.एफ.ओ.) टी वी मोहनदास पई ने कहा कि अपनी व्यापक पहुंच तथा दूरसंचार इकाई जियो की बढ़ती पहुंच से रिलायंस रिटेल को फायदा होगा। पई ने अगले साल ई-कामर्स क्षेत्र में एकीकरण बड़ा खेल होगा। छोटी कंपनियां कारोबार से हटेंगी और बेहद प्रतिस्पर्धा वाले दौर में खिलाडि़यों की संख्या कम होगी।
PunjabKesari
रिलायंस रिटेल देगी कड़ी चुनौती
उन्होंने कहा कि ई-कामर्स क्षेत्र में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को रिलायंस रिटेल से कड़ी चुनौती मिलेगी। इसकी वजह रिलायंस जियो है। जियो पूरे देश में फैली है। इससे रिलायंस रिटेल आसानी से सभी छोटे, छोटे खुदरा स्टोरों से संपर्क कर आपूर्ति कर सकती और अपने कारोबार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी कर सकती है। पई ने कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के लिए अगले साल रिलायंस रिटेल प्रमुख चुनौती होगी।’’ उन्होंने कहा कि खुदरा क्षेत्र में भारत में तीन खिलाड़ी होंगे। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस। रिलायंस की व्यापक पहुंच है। ज्यादा स्टोर हैं, बेहतर वितरण है। इसके अलावा उसके पास अन्य दो कंपनियों की तुलना में भारत में निवेश करने के लिए अधिक पैसा है।           
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News