1 अप्रैल तक खुले रहेंगे सभी बैंक, शनिवार और रविवार को भी होगा काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 02:42 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों और कुछ निजी बैंकों को 25 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बैंक खुले रखने का निर्देश दिया है। आर.बी.आई. ने एक अधिसूचना में कहा, "सरकारी रसीद और भुगतान कार्यों की सुविधा के लिए सरकारी कामकाज का संचालन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों को वर्तमान वित्त वर्ष में सभी दिन और 1 अप्रैल, 2017 को (शनिवार, रविवार और सभी छुट्टियों समेत) बैंक खुले रखने का निर्देश दिया गया है।" आपको बता दें कि यहां सामान्य कार्य दिवसों की तरह की कामकाज होता रहेगा।  

हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि दोनों दिन केवल सरकारी काम काज ही निपटाया जाएगा या फिर आम लोगों के लिए भी बैंक खुला रहेगा।

ट्विटर पर दी जानकारी
आर.बी.आई. ने बैंकों के खुले रहने के निर्देश अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। जहां ये लिखा गया है कि वैसे सभी बैंक या शाखा जहां सरकारी लेनदेन या कामकाज का निपटारा होना है वो 25 मार्च से 1 अप्रैल (शनिवार और रविवार को भी) तक खुले रहेंगे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News