एयरटेल एक्स्ट्रीम के ग्राहकों की संख्या 20 लाख के पार पहुंची

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के वीडियो मंच एयरटेल एक्स्ट्रीम की सुविधा लेने वाले ग्राहकों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। एयरटेल ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी एयरटेल एक्स्ट्रीम के जरिये ग्राहकों को एक जगह पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, होस्टर जैसे ओटीटी (ओवर-द-टॉप) मंचों की सुविधा उपलब्ध कराती है। 

एयरटेल डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदर्श नायर ने कहा, ‘‘हम भारत में तेजी से बढ़ते ओटीटी मंचों में से एक है। देश में हमारे ग्राहकों की संख्या 20 लाख पर पहुंच गई है।'' उन्होंने कहा कि एयरटेल एक्स्ट्रीम ओटीटी सामग्री प्रदाताओं और ग्राहकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए अच्छी स्थिति में है। दूरसंचार कंपनी के अनुसार उसके मंच पर ग्राहकों की संख्या में वृद्धि का कारण घरेलू उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय सामग्री पर अधिक जोर देना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News