Airtel इस प्रोजैक्ट में इंवैस्ट करेगी 2000 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटैल ने आज डिजीटल नवाचार कार्यक्रम ‘प्रोजैक्ट नेक्स्ट’ के लिए 2000 करोड़ रुपए इंवैस्ट करने की घोषणा की। उसने बताया कि वह वॉयस ओवर रिपीट ओवर एल.टी.ई. तकनीक का परीक्षण कर रही है तथा उसकी योजना जल्द ही इसे लांच करने की है।

यही वह तकनीक है जिसके दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल सितम्बर में बाजार में कदम रखते ही क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया और अन्य कंपनियों को कॉल तथा डाटा दरें घटाने पर विवश कर दिया। इस घोषणा के बाद एयरटैल के शेयर 5.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 405.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News