टेलीनाॅर का एयरटेल में विलय को लेकर सितंबर में बुलाई बैठक

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि उसके शेयरधारकों और ऋणदाताओं की बैठक अगले महीने बुलाई गई है। यह बैठक कंपनी के साथ टेलीनॉर कम्युनिकेशंस का विलय करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बुलाई गई है।

नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की विशेष पीठ के आदेश के मद्देनजर बी.एस.ई. में दाखिल की गई सूचना में कंपनी ने कहा कि भारती एयरटेल लिमिटेड के इक्विटी शेयरधारकों और प्रतिभूतिरहित रिणदाताओं की बैठक 9 सितंबर को बुलाई गई है। भारती एयरटेल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बैठक प्रस्ताव पर विचार करने के उद्देश्य से बुलाई गई और अगर उपयुक्त माना गया तो टेलीनॉर कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड और उनके शेयरधारकों और ऋणदाताओं के विलय के प्रस्ताव को संशोधन या बिना संशोधन के मंजूरी दी जाएगी।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News