Airtel का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 54% बढ़कर 2,442 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2023 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1,588.2 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एयरटेल की एकीकृत परिचालन आय सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपए हो गई। इससे पहले दिसंबर, 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 35,804.4 करोड़ रुपए था। 

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान भारतीय कारोबार से एयरटेल की आय सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 27,811 करोड़ रुपए हो गई। देश में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) एक साल पहले के 193 रुपए से 7.7 प्रतिशत बढ़कर 208 रुपए हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News