एयरटेल पैमेंट्स बैंक का सितंबर तिमाही में एक अरब से अधिक लेनदेन

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः भुगतान बैंक के रूप में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 2021-22 की सितंबर तिमाही में एक अरब लेनदेन का मुकाम पार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि ग्राहकों के बीच डिजिटल भुगतान को अधिक प्राथमिकता दिए जाने से एयरटेल पैमेंट्स बैंक के लेनदेन में भी इजाफा हुआ है। कंपनी ने प्रति तिमाही एक अरब लेनदेन का मुकाम पार कर लिया है। यह बैंक के 'डिजिटल फर्स्ट' मॉडल और 5,00,000 से अधिक बैंकिंग पॉइंट के वितरण के जरिए हुई वृद्धि का नतीजा है। 

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रत्येक तिमाही में लेनदेन में 61 फीसदी की वृद्धि हुई है। बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग समाधान के तहत उपभोक्ताओं को वीडियो केवाईसी के माध्यम से पांच मिनट के भीतर बैंक खाता खोलने की सुविधा देता है। इस भुगतान बैंक के देश भर में 11.5 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News