Airtel ग्राहकों को मिलेगा एक्स्ट्रा डाटा
punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2016 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कम्पनी एयरटेल ने अपनी प्रीपेड मोबाइल इंटरनैट दरों में कटौती करते हुए 67 फीसदी अतिरिक्त डेटा का लाभ देने की घोषणा की है। नई दरों के अनुसार, 655 रुपए के मासिक पैक के अंतर्गत 5GB 3G/4G डेटा मिलेगा, जबकि पहले इस पैक में 3GB डेटा ही मिलता था।
वहीं 455 रुपए के मासिक पैक के अंतर्गत कम्पनी 2GB की जगह अब 3GB 3G/4G डेटा देगी। 25 रुपए के 2G पैक में 45 फीसदी अतिरिक्त डेटा प्रदान करते हुए 100MB से बढ़ाकर 145MB कर दिया गया है। 2 रुपए प्रतिदिन के 2G पैक में अतिरिक्त डेटा प्रदान करते हुए इसे 30MB से बढ़ाकर 48MB कर दिया गया है।
कम्पनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'मासिक 3G/4G पैक में अतिरिक्त डेटा का लाभ देने से मौजूदा ग्राहकों में डेटा की खपत बढ़ेगी। वहीं शैसे पैकों पर दी गई छूट पहली बार इंटरनैट का इस्तेमाल करने वालों को प्रोत्साहित करेगी।'