एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी घटी, जानिए पिछले साल कितना मिला वेतन

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 05:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का वेतन 2021-22 में करीब पांच प्रतिशत घटकर 15.39 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। मित्तल का कुल वेतन 2020-21 में 16.19 करोड़ रुपए था। हालांकि 2021-22 में मित्तल का वेतन, भत्ते और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 2020-21 के समान ही हैं लेकिन बीते वित्त वर्ष में वेतन में गिरावट की मुख्य वजह अन्य लाभ में गिरावट रही है। 

दो साल की सालाना रिपोर्ट की तुलना करने पर पता चलता है कि 2021-22 में उन्हें 83 लाख रुपए के भत्ते और अन्य लाभ मिले जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.62 करोड़ रुपए थे। 2021-22 में मित्तल का वेतन और भत्ते करीब 10 करोड़ रुपए रहे थे, जबकि प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 4.5 करोड़ रुपए था। एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के कुल पारिश्रमिक में पिछले वर्ष की तुलना में कोई परिवर्तन नहीं आया है। हालांकि 2021-22 की एकीकृत रिपोर्ट में जो मामूली बदलाव नजर आ रहा है उसकी वजह अनुलाभ के मूल्य में कमी आना है।'' 

वहीं भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल का कुल वेतन 2021-22 में 5.8 फीसदी बढ़कर 15.25 करोड़ रुपए रहा है। इसमें विट्टल का वेतन और भत्ते 9.14 करोड़ रुपए और प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन राशि 6.1 करोड़ रुपए है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News