कोविड-19 : 17 मई मध्यरात्रि से बंद होगा दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर विमानों का परिचालन

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 11:40 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई की मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में भारी कमी आने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि 17 मई की मध्यरात्रि से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली हवाईअड्डे से एक दिन में करीब 325 उड़ानों का संचालन हो रहा है। महामारी से पहले हवाईअड्डे से करीब 1,500 उड़ानों का संचालन होता था। महामारी की दूसरी लहर से भारत का विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। इसी बीच दिल्ली हवाईअड्डे ने यह फैसला लिया है।

नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में घरेलू यात्रियों की संख्या 2.2 लाख प्रतिदिन से कम होकर 75,000 प्रतिदिन रह गयी है। दूसरी लहर के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या भी काफी कम हुई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News