हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, देसी-विदेशी एयरलाइन कंपनियों ने सस्ते किए टिकट

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 12:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्क(सलवान): भारतीय ग्राहकों को लुभाने की होड़ में देशी के साथ-साथ विदेशी एयरलाइंस कम्पनियां भी टिकट सस्ती कर रही हैं। घरेलू यात्रा के लिए देशी कम्पनियों के टिकट 899 रुपए से जबकि विदेश यात्रा के लिए 3399 रुपए से शुरू हो रहे हैं। इसका मकसद यात्रा की दृष्टि से सुस्त मौसम में सीट भरने के साथ-साथ एडवांस सेल्स के जरिए नकदी जुटाना भी है।

कतर एयरवेज इकॉनोमी और बिजनैस क्लास के टिकटों पर 35 से 25 प्रतिशत तक डिस्काऊंट ऑफर दे रही है। ऑफर का फायदा 16 जनवरी तक की बुकिंग और 31 दिसम्बर, 2019 तक की यात्रा के लिए कम्पनी की सभी फ्लाइट्स पर उठा सकते हैं।  ब्रिटिश एयरवेज ने भी ‘जनवरी सेल’ शुरू कर दी है। इसके तहत 100 गंतव्यों की फ्लाइट्स के इकॉनोमी, प्रीमियम इकॉनोमी और बिजनैस कैबिन्स के टिकटों पर डिस्काऊंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। लंदन का रिटर्न टिकट 43,779 रुपए में मिल रहा है और सेल 31 जनवरी तक जारी रहेगी। आबू धाबी की एतिहाद एयरवेज की ग्लोबल सेल भी चल रही है। इसमें भारत से आबूधाबी, अमरीका, यूरोप, कनाडा, आस्ट्रेलिया और अफ्रीका की यात्रा पर जाने वालों को टिकटों पर छूट दी जा रही है।

एतिहाद ने एक बयान में बताया कि 29 जनवरी से 29 मार्च के ट्रैवल पीरियड के लिए इकॉनोमी क्लास के टिकटों पर 35 प्रतिशत जबकि बिजनैस क्लास के टिकटों पर 20 प्रतिशत तक के डिस्काऊंट्स दिए जा रहे हैं। वहीं 30 मार्च के बाद से 2 मई तक ट्रिप की समाप्ति वाले इकॉनोमी टिकटों पर 10 प्रतिशत जबकि बिजनैस टिकटों पर 20 प्रतिशत तक डिस्काऊंट दिए जा रहे हैं वहीं इंडिगो भी अपने सभी नैटवर्कों पर 31 जनवरी तक टिकटों की शुरुआत 899 रुपए से कर रही है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के टिकट 3399 रुपए से शुरू हो रहे हैं। सेल के टिकट 24 जनवरी से 15 अप्रैल के बीच की यात्रा के लिए खरीदे जा सकते हैं। गोएयर के 25 जनवरी से 29 सितम्बर के बीच यात्रा के लिए टिकट 999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। वहीं नकदी संकट से जूझ रही एक और देशी एयरलाइन जैट एयरवेज की भी सेल चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News