अतिरिक्त सामान पर Air India वसूलेगा ज्यादा शुल्क, जेब पर बढ़ेगा बोझ

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कहा कि उसने अपनी घरेलू उड़ानों में सीमा से अधिक वजनी सामान पर शुल्क 100 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया है। एयर इंडिया अभी अतिरिक्त भार पर 400 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से शुल्क वसूल कर रही है। नई दर 11 जून से लागू होगी।

एयर इंडिया ने जारी परिपत्र में कहा कि संशोधित शुल्क उसकी क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर को छोड़ उसके द्वारा परिचालित सभी उड़ानों पर लागू होगा। कंपनी ने कहा है, ‘‘11 जून और इसके बाद की सभी उड़ानों के लिए अतिरिक्त सामान पर शुल्क को मौजूदा 400 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलोग्राम करने का निर्णय लिया गया है।’’ उसने कहा कि इस शुल्क पर इकोनॉमी श्रेणी में पांच प्रतिशत की दर से तथा अन्य श्रेणियों में 12 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा। हालांकि अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम के सभी हवाईअड्डों और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाईअड्डे की उड़ानों में शुल्क पर जीएसटी नहीं लगेगा।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News