एयर इंडिया को निजी हाथों में जाना चाहिए : पनगढय़िा

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढय़िा ने आज कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण कर दिया जाना चाहिए क्योंकि उसका ऋण स्तर वहन करने योग्य नहीं है और इस विमानन कंपनी के भावी कार्यक्रम पर सरकारी कार्वाई छह महीने में होने की संभावना है। सरकार घाटे में चल रही इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी की स्थिति सुधारने के लिए संभावित निजीकरण समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही हैं । समझा जाता है कि टाटा समूह एयर इंडिया में हिस्सेदारी खरीद सकता है। 
PunjabKesari
पनगढय़िा ने कहा कि मैं सोचता हूं कि एयर इंडिया कहां खड़ी है, यह बिल्कुल अस्तित्व का मामला है। ऋण पहले ही करीब 52,000 करोड़ रुपए का है और हम रोजाना उसमें 4,000 करोड़ रुपए ऋण जोड़ रहे हैं,यह बिल्कुल ही वहन योग्य नहीं है।उन्होंने कहा आखिर में मैं सोचता हूं कि इस विमानन कंपनी को निजी हाथों में जाना चाहिए, वैसे एयर इंडिया के भावी कार्यक्रम चर्चा चल रही है लेकिन नीति आयोग ने इसके पूर्ण निजीकरण की सिफारिश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News