एयर इंडिया का अमेरिका में खाते में फर्जीवाड़े की जांच का आदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने डेढ़ साल पहले अमेरिका में उसके खाते में 30 हजार डॉलर के फर्जीवाड़े की जांच का आदेश दे दिया है। एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया कि अक्टूबर 2017 में एयर इंडिया के अमेरिका स्थित कार्यालय ने उपकरण खरीदने के लिए 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था। यह भुगतान एक अमेरिकी कंपनी को किया जाना था और इसलिए स्थानीय कार्यालय को अपने राजस्व से भुगतान करने के लिए कहा गया था। 

दिसंबर 2017 में पता चला कि यह भुगतान अमेरिकी कंपनी को न होकर किसी नाइजीरियाई खाते में हो गया है। सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने मंगलवार को इस मामले की जांच का आदेश दे दिया। कंपनी के वित्त विभाग से कहा गया है कि वह मामले की जांच कर जिम्मेदारी तय करे कि इसके लिए कौन दोषी है। 

अमेरिका में इस फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है और वहां की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) साइबर अपराध की द्दष्टि से मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि मामला साइबर अपराध का है और अभी इसकी जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News