कोरोना काल में वित्तिय संकट से जूझ रही एयर इंडिया के लिए अच्छी खबर, बचाई आधी सैलरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा एयरलाइन सेक्टर पर पड़ी है। लेकिन वित्तीय संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने कमाल कर दिखाया है। कंपनी ने कोरोना काल में अपने सैलरी खर्च में तकरीबन आधी कमी की है। अप्रैल महीने तक कंपनी का सैलरी खर्च 230 करोड़ रुपए था। अब यह 120 करोड़ रुपए रह गया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने सैलरी खर्च में कमी के लिए कई कदम उठाए हैं और यह कदम कामकाज सामान्य होने तक जारी रहेंगे।

PunjabKesari
अधिकारियों के अनुसार कर्मचारियों की संख्या में 15 फीसद कटौती की गई है। पायलटों के उड़ान भत्ते में कटौती की गई है और रिटायरमेंट के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे लोगों को निकाला गया है। इनकी वजह से सैलरी खर्च में कमी आई है। कंपनी की ओर से बताया गया हैकि अप्रैल में सैलरी बिल 229.75 करोड़ रुपए था जोकि सितंबर में 120 करोड़ रुपए रह गया। 

PunjabKesari
बता दें कि कंपनी ने कोरोना काल के दौरान कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर जाने का विकल्प दिया था लेकिन अधिकांश लोगों ने इस विकल्प को नहीं चुना। सरकार की एयर इंडिया को बेचने की योजना है। इसी वजह से एयरलाइन लागत कम करने की कोशिश  कर रही है। कंपनी पहले भी सालाना लागत 1500 करोड़ रुपए कम कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News