Air India एयर इंडिया 21,000 कर्मचारी कर रहे सैलरी का इंतजार

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 05:38 PM (IST)

मुंबईः एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के जुलाई महीने के वेतन का भुगतान अब  तक नहीं किया है। वेतन देने में देरी ऐसे समय हुई जब सरकार एयर इंडिया के विनिवेश के तौर-तरीकों पर काम कर रही है। एयरलाइन के कर्मचारियों की संख्या 21,000 है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि जुलाई महीने का वेतन अबतक नहीं दिया गया है। देरी के बारे में कोई आधिकारिक कारण नहीं बताए गए हैं। अब वेतन अगले सप्ताह आने की उम्मीद है। इस बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो सका है।

मंत्रिमंडल की घाटे में चल रही एयर इंडिया में विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एक मंत्री स्तरीय समिति प्रस्तावित विनिवेश की रूपरेखा पर काम कर रही है। एयरलाइन के ऊपर 50,000 करोड़ का कर्ज बोझ है। पूर्व संप्रग सरकार ने सरकारी विमानन कंपनी को 2012 से 10 साल के लिए 30,000 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन पैकेज दिया था। नागर विमानन मंत्रालय का विचार है कि एयर इंडिया का मौजूदा कारोबार टिकाऊ नहीं है क्योंकि न तो यह अधिक नकदी सृजित कर पा रही है और न ही कर्ज की मूल राशि लौटा रही है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News