कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्ट अप खंड को पहली छमाही में मिले 24.8 करोड़ डॉलर: नैसकॉम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग से जुड़े संगठन नैसकॉम ने सोमवार को कहा कि भारत में वर्तमान समय में एग्री-टेक खंड में 450 से अधिक स्टार्टअप्स कंपनियां हैं और इस क्षेत्र ने चालू साल की पहली छमाही में 24.8 करोड़ डालर से अधिक का वित्तपोषण प्राप्त किया है। नैसकॉम ने‘एग्रीटेक इन इंडिया-इमर्जिंग ट्रेंड्स इन 2019’शीर्षक रपट में कहा कि इस क्षेत्र में साल-दर-साल 25 प्रतिशत की वृद्धि दर है, मौजूदा समय में भारत के एग्री-टेक क्षेत्र में 450 से अधिक स्टार्टअप कंपनियां हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘हाल के वर्षों में, भारत में कृषि-तकनीक क्षेत्र ने प्रत्यक्ष रूप से कृषि-तकनीक स्टार्टअप में निवेश करने वाले कुछ वैश्विक और सेक्टर-केंद्रित निधियों आई है जून 2019 तक, इस क्षेत्र को 24.8 करोड़ डॉलर से अधिक का धन प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 300 प्रतिशत अधिक है।’’

दिलचस्प बात यह है कि दुनिया का हर नौवां एग्री-टेक स्टार्टअप भारत से ही सामने आ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दशक में औसत किसान आय में 1.7 गुना वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को नए तकनीकी समाधानों की कोशिश करने में मदद मिली है। इन एग्री-टेक स्टार्टअप में से 50 प्रतिशत से ज्यादा आपूर्ति शृंखला समाधान जैसे बाजार संपर्क, कृषि लागत वस्तुओं तक बेहतर पहुंच आदि की पेशकश करते हैं। नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा, ‘‘भारत का कृषि क्षेत्र अपने डिजिटल परिवर्तन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें ‘स्टार्टअप इकोसिस्टम’ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News