एजीआर मामलाः टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः भारती एयरटेल तथा वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के 24 अक्टूबर के फैसले को चुनौती देते हुए पुनर्विचार याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को वोडाफोन आइडिया, एयरटेल को बड़ा झटका देते हुए केंद्र सरकार को 92 हजार करोड़ रुपए का एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) भुगतान करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इन कंपनियों को एजीआर का भुगतान करना होगा। इस मुद्दे को लेकर के दूरसंचार विभाग और टेलिकॉम कंपनियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

PunjabKesari

सुप्रीम कोर्ट ने टेलिकॉम कंपनियों को 92 हजार करोड़ रुपए का सकल समायोजित राजस्व (AGR) चुकाने के लिए तीन महीने का वक्त दिया था। कोर्ट के फैसले का सबसे ज्यादा असर वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल पर होने वाला था।

PunjabKesari

एयरटेल पर 41 हजार करोड़ का बकाया
वोडाफोन आइडिया पर 39 हजार करोड़ और एयरटेल पर 41 हजार करोड़ रुपए लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज (SUC) के रूप में बाकी हैं। टाटा टेलिसर्विस पर 13 हजार करोड़ का बकाया है, लेकिन नुकसान में जाने के बाद कंपनी ने इस एयरटेल को बेच दिया था।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News