टमाटर के बाद अब प्याज ने निकाले आखों से आंसू, कीमतों में हुई बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब प्याज के भाव ने भी आसमान छूना शुरू कर दिया है। पिछले 4 दिनों के अंदर प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। 15 रुपए किलो बिकने वाले प्याज की कीमत अब 20 से 25 रुपए हो गई है। इस तरह प्याज भी पिछले 4 दिनों में 10 रुपए महंगा हो गया है।

अगर प्याज के होलसेल रेट की बात करें, तो इसकी कीमत में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। प्याज की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में शुक्रवार को इसका रेट 1300 रुपए क्विंटल पहुंच गया। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है।

नासिक मंडी में ये है प्याज का दाम

27 जून को नासिक मंडी में प्‍याज का औसतन भाव 1201 रुपए प्रति क्विंटल था। वहीं, अगले दिन इसकी कीमत में 79 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तरह 28 जून को प्याज की कीमत बढ़कर 1280 प्रति क्विंटल हो गई। वहीं, 29 जून को प्‍याज का रेट 1280 से बढ़कर 1300 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

टमाटर के बाद प्याज महंगी होने से आम जमता परेशान हो गई है। लोगों का कहना है कि इसी तरह से प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ती रहीं, तो आने वाले दिनों में खाने के लाले पड़ जाएंगे।

सरकार ने इतने खरीदे स्‍टॉक 

सरकार ने करीब दो महीने पहले किसानों से करीब 0.14 मिलियन टन प्‍याज का स्‍टॉक खरीदा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल में कहा था कि केंद्र सरकार 2023-24 सीजन के लिए 3 लाख टन प्‍याज बफर स्‍टॉक में रखेगी। वहीं पिछले सीजन 2022-23 के लिए 2.51 लाख टन प्‍याज बफर स्‍टॉक में रखे गए थे। दूसरी ओर, भारत सरकार ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि 2021-22 में प्याज का उत्पादन 31.69 मिलियन टन से गिरकर 31.01 मिलियन टन होने का अनुमान है। 

80 रुपए तक टमाटर के दाम बढ़े 

देश भर में पहले उच्‍च गर्मी और फिर लगातार बारिश के कारण टमाटर की कीमतों पर असर पड़ा है। भारत बारिश और हद से ज्‍यादा गर्मी से फसल खराब होने के कारण आपूर्ति में कमी आई है। ऐसे में टमाटर की कीमतें 10 से 20 रुपए से बढ़कर 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुके हैं यानी कि प्रति किलो पर 70 से 80 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। मौसम के कारण टमाटर के अलावा थोक और खुदरा बाजार में अन्‍य सब्जियों की कीमत बढ़ी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News