GST कटौती के बाद सेकेंड हैंड कारों में बड़ी छूट, कंपनी दे रही 2 लाख तक की राहत
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में यूज्ड कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि हर महीने बड़ी तादाद में लोग सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं। 22 सितंबर से नई कारों पर जीएसटी कटौती का फायदा मिलेगा, जिससे कारों की कीमत में भी कमी आएगी। ऐसे में जो लोग यूज्ड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए यह जानना जरूरी है कि जीएसटी कटौती के बाद कीमतों में क्या बदलाव आएगा।
यूज्ड कार बेचने वाली कंपनी स्पिनी ने जीएसटी में बदलाव से पहले ही अपनी कारों की कीमतों में बदलाव करने की घोषणा की है। स्पिनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पुरानी गाड़ियों को खरीदा और बेचा जाता है। कंपनी ने यह साफ किया है कि जीएसटी कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचेगा।
2 लाख रुपए तक की छूट
फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदारों को स्पिनी प्लेटफॉर्म पर 2 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी, जो तुरंत लागू होगी। वहीं, जो लोग कार बेचने का सोच रहे हैं, उन्हें लगभग 20 हजार रुपए तक का फायदा मिलने की उम्मीद है। यूज्ड कार खरीदने या बेचने वाले ग्राहक इस अवसर का फायदा अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।
सरकार की नई जीएसटी कटौती का असर सीधे कारों की कीमतों पर पड़ा है। बाजार में कई लोकप्रिय मॉडल पहले से सस्ते हो गए हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। खासकर Maruti, Tata और Mahindra जैसी कंपनियों की कारें अब ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो रही हैं। इसके अलावा Skoda, Hyundai और Toyota जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतों में कटौती की है। इस बदलाव के कारण छोटे हैचबैक से लेकर बड़ी SUVs तक सभी सेगमेंट में ग्राहकों को फायदा मिल रहा है।