अगले 2 साल के लिए आदित्य पुरी HDFC बैंक के MD और CEO बने रहेंगे, RBI ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने और दो साल के लिए उसके प्रबंध निदेशक के रूप में आदित्य पुरी की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी है।

बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 अक्टूबर 2018 के अपने पत्र में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में आदित्य पुरी की एक नवंबर 2018 से 26 अक्टूबर 2020 तक पुन: नियुक्ति को अपनी मंजूरी दी। बैंक ने कहा कि शेयरधारक आरबीआई मंजूरी की शर्त पर पांच साल के लिए उनकी नियुक्ति को 2015 में ही मंजूर कर चुके हैं।

शेयरधारकों ने 2015 में ही 5 साल के लिए पुरी की पुन:नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी थी, जो आरबीआई की मंजूरी पर नि‍र्भर है। पुरी एचडीएफसी बैंक के साथ 1994 से हैं और वह देश में किसी भी प्राइवेट बैंक के सबसे ज्‍यादा समय तक प्रमुख पद पर रहने वाले व्‍यक्ति हैं।

उनके कार्यकाल में, पुरी ने भारतीय बैंकिंग उद्योग में एचडीएफसी को दो विलय के साथ प्रमुख स्‍थान पर पहुंचाया है। एचडीएफसी बैंक ने टाइम्‍स बैंक लिमिटेड और सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब लिमिटेड का अपने साथ विलय किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News