अदानी पोर्ट्सः  मुनाफा 25.8% बढ़ा, आय 31.8% बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स का मुनाफा 25.8 फीसदी बढ़कर 849.7 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स का मुनाफा 675.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स की आय 31.8 फीसदी बढ़कर 2236 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स की आय 1696 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में अदानी पोर्ट्स का एबिटडा 1056.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1371 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में अदानी पोर्ट्स का एबिटडा मार्जिन 62.3 फीसदी से घटकर 61.3 फीसदी रहा है।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स का फॉरेक्स घाटा 8.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 70 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स का टैक्स खर्च 62.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 131.6 करोड़ रुपए रहा है।अदानी पोर्ट्स के बोर्ड ने 1170 करोड़ रुपए के एनसीडी के बायबैक को मंजूरी दी है। बोर्ड ने अदानी हार्बर सर्विसेज में मरीन कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News