7 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा Adani ग्रुप, इंफ्रा पर फोकस, ये है पूरा प्लान
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 12:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप के इंफ्रा सेक्टर को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। ग्रुप अगले दशक में 84 अरब डॉलर यानि करीब 7 लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगा। ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। ग्रुप का ये प्लान हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान से उबरने की दिशा में अहम कदम है। अडानी ग्रुप ने रिपोर्ट में लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है लेकिन इन आरोपों से कंपनी के स्टॉक्स और भविष्य की योजनाओं पर असर दिखा है।
क्या दी है कंपनी ने जानकारी
अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर सिंह ने मुंबई में एक कार्यक्रम में 84 अरब डॉलर की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम इससे ज्यादा का निवेश करना चाहते हैं। इसी साल जुलाई में कंपनी ने पोर्ट, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार में बड़े विस्तार लक्ष्य की जानकारी दी थी। हालांकि साथ ही कंपनी ने कई नॉन कोर इनवेस्टमेंट में से निकलने को लेकर भी जानकारी दी है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार अडानी ग्रुप इंफ्रा में फोकस करने और एफएमसीजी कारोबार से बाहर निकलने की योजना पर काम कर रही है क्योंकि एफएमसीजी कारोबार में मार्जिन काफी कम रहे हैं। सीएफओ के मुताबिक ग्रुप की 7 टॉप कंपनियों की कुल वेल्थ कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री से भी ज्यादा है और ग्रुप अब आय बढ़ाने पर फोकस कर रहा है।
इंफ्रा पर बढ़ेगा फोकस
ग्रुप की 7 कंपनियां इंफ्रा सेक्टर में है जिसमें अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट हैं।