अडाणी को NHAI से केरल में 1,838 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजना मिली

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 01:50 AM (IST)

नई दिल्लीः अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने केरल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 1,838 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजना हासिल की है। कंपनी ने बताया कि यह परियोजना भारतमाला योजना का हिस्सा है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी, ‘‘अडाणी समूह एनएचएआई से एक और हाइब्रिड एन्युइटी रोड परियोजना मिलने की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। 

एईएल ने हाल ही में एनएचएआई द्वारा एचएएम के तहत जारी निविदा में भाग लिया और हमें आपको यह बताते हुए खुशी है कि एईएल को एनएचएआई से परियोजना के लिए एक पत्र मिला है ... यह केरल राज्य में बनने वाली सड़क परियोजना है।'' केरल में 40.80 किलोमीटर की यह परियोजना एनएच -17 (नया एनएच -66) के अजीहूर से वेंगलम खंड तक छह-लेन का मार्ग बनाये जाने से संबंधित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News