ग्रीन एनर्जी से जुड़ी कंपनी में एक बिलियन डॉलर निवेश कर सकती है अडानी फैमिली

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः गौतम अडानी की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी लिस्टेड कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में अडानी परिवार के निवेश करने की योजना से जुड़ी खबर के स्टॉक में गुरुवार 21 दिसंबर, 2023 के कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली है। अडानी एनर्जी का स्टॉक 6.68 फीसदी या 97 रुपए के उछाल के साथ 1549 रुपए तक जा पहुंचा। हालांकि स्टॉक 4.64 फीसदी के उछाल के साथ 1519 रुपए पर क्लोज हुआ है।

गौतम अडानी और उनका परिवार अडानी समूह की इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन में एक बिलियन डॉलर निवेश की तैयारी कर रहा है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपने विस्तार योजना के लिए फंड जुटाने खातिर कंपनी के फाउंडरों को प्रीफेरेंशियल शेयर्स जारी करने पर विचार कर रहा है। कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी दी है कि फंड जुटाने के लिए 26 दिसंबर 2023 को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। अडानी ग्रीन एनर्जी की अगले साल 2024 में 1.2 बिलियन डॉलर की बॉन्ड मैच्योर होने वाली है। कंपनी ने इसकी फाइनेंसिंग करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 23 जनवरी 2023 के 1932 रुपए के लेवल से घटकर 28 फरवरी 2023 को 439 रुपए तक जा लुढ़का था लेकिन निचले लेवल से स्टॉक ने 246 फीसदी की रिकवरी दिखाई है और अब स्टॉक 1519 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग के आरोपों पर सेबी की जांच रिपोर्ट जमा कराने के बाद सुनवाई को पूरी कर फैसले को रिजर्व रखा हुआ है। फैसले को रिजर्व रखने के बाद से अडानी समूह के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली है जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक भी शामिल है। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में अडानी ग्रीन एनर्जी दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी ने 2030 तक 45 गीगावाट ग्रीन एनर्जी के प्रोडक्शन के लक्ष्य लेकर चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News