अडाणी समूह के शेयरों में आई तेजी, अडाणी एंटरप्राइजेज एक महीने के उच्चतम स्तर पर बंद
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए और इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार छह दिन तक बढ़ते हुए एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
समूह के शेयरों में कुछ ने अपने ऊपरी सर्किट स्तर को भी छुआ। इससे पहले समूह ने कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये (90 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक) का कर्ज चुकाया है और महीने के अंत तक ऐसे सभी शेष ऋणों का भुगतान करेगा। इसके बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। एनएसई और बीएसई ने सोमवार को कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे से बाहर कर दिया जाएगा।
लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.86 प्रतिशत चढ़कर 2,039.65 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीसेज) के शेयर 3.22 प्रतिशत बढ़कर 712.75 रुपये पर बंद हुए। अडाणी पावर 186.75 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन 819.90 रुपये पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 619.60 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस 861.90 रुपये पर और अडाणी विल्मर 461.15 रुपये पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO