अडानी और टाटा पावर के शेयर में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अडानी पावर और टाटा पावर लिमिटेड के कंपन्सेटरी टैरिफ को रद्द करने का फैसला दिया जिसके बाद दोनों कंपनियों के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। बिकवाली की वजह से अडानी पावर के स्टॉक में 17 फीसदी और टाटा पावर के स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमिशन और अपेलैट ट्रिब्यूनल को इलेक्ट्रिसिटी ऑर्डर को रद्द कर दिया जिसमें दरें बढ़ाने को मंजूरी दी गई थी। घाटे में चल रही दोनों कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कंपनी के मुताबिक, इंडोनेशिया में कानून में बदलाव से इम्पोर्टेड कोयले की कीमत में बहुत ज्यादा तेजी आई है जिससे कंपनी को घाटा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News