सरकार ने दी राहत, रेल टिकट के लिए आधार की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने कहा कि रेलवे टिकट बुकिंग के लिए आधार को लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। यानी अब आपको ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए आधार की जरूरत नहीं होगी। आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय राज्य मंत्री राजेंद्र गोहेन ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि अब तक उनकी मंत्रालय में रेलवे टिकट बुक करने के लिए 12 अंकों के आधार नंबर को अनिवार्य बनाने की कोई योजना नहीं है।
PunjabKesari
उनके अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के लिए कन्सेशन रेल टिकट पाने के लिए आधार वैरिफिकेशन को स्वैच्छिक बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि सरकार ने बैंक अकाउंट्स, टैक्स फाइलिंग, राशन कार्ड, गैस सब्सिडी, मृत्यु पंजीकरण जैसी कई सेवाओं को आधार से जोड़ दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News