आवासीय परिसरों में लाइन बिछाले वाली दूरसंचार कंपनियों से पैसे की अपेक्षा एक बुरी सोच: ट्राई

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) का मानना है कि भवनों एवं आवासीय परिसरों में दूरसंचार सेवाओं को लेकर न्यूनतम मानक तय किए जाने की जरूरत है। नियामक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आवासीय परिसरों में संरचना लगाने के बदले दूरसंचार कंपनियों से भुगतान की अपेक्षा रखना गलत मानसिकता है। 

ट्राई के सचिव एसके गुप्ता ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना जरूरी है और यह हर क्षेत्रों तथा पूरी अर्थव्यवस्था की वृद्धि से करीबी से जुड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘अलग प्रकार के बिल्डरों, उनके संगठनों और निवासी कल्याण संगठनों को दूरसंचार क्षेत्र के महत्व के बारे में बताने की जरूरत है। उन्हें इस बात के लिये तैयार किया जाना चाहिए कि वे सेवा देने के बदले दूरसंचार कंपनियों से पैसे लेकर उन्हें दंडित करने की मानसिकता का त्याग करें। अंतत: सेवाओं की जरूरत आपको है, दूरसंचार कंपनियों को नहीं।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News