ए320 विमान अदालत ने प्रैट-व्हिट्नी इंजन वाले विमानों को खड़ा करने की अर्जी पर डीजीसीए, केंद्र से मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में एयरबस -320 नियो विमानों के परिचालन को बंद करने का मामला सामने आया है। जिसमें प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले सभी एयरबस-320 नियो विमानों को बाहर करने की मांग गई है। उच्च न्यायालय ने मामले को लेकर दायर याचिका पर केंद्र और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से जवाब तलब किया है।

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति ए जे भंभानी की पीठ ने डीजीसीए और नागर विमानन मंत्रालय से इस मुद्दे पर आठ अगस्त तक अपना पक्ष रखने को कहा है। पीठ का कहना है कि इस इंजन से लैस ए320 नियो विमानों में हाल के दिनों में कई गड़बड़ियां देखने को मिली हैं। 2 अप्रैल को इंडिगो के पुणे से नागपुर जा रहे ए320 नियो विमान को इंजन में बहुत अधिक कंपन के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद परिचालन सेवाओं से हटा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक पिछले दो सप्ताह में यह छठी ऐसी घटना थी। इंडियन एयरलाइन की उड़ान संरक्षा विभाग के पूर्व निदेशक कैप्टन एस एस पानेसर की ओर से दायर अर्जी में कहा है कि प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन से लैस विमान 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं हैं। प्रैंट एंड व्हिट्नी विमान इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News