सोना 230 रुपए तथा चांदी 470 रुपए चमकी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2016 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मामूली तेजी तथा डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पडऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए चमककर 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 470 रुपए की छलांग लगाकर 3 सप्ताह के उच्च्तम स्तर 47,820 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

 

विदेशी बाजारों में मंगलवार को 1367.33 डॉलर के 3 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद लंदन में आज सोना हाजिर मामूली तेजी में रहा। यह 1.95 डॉलर चढ़कर 1363.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वहीं, दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 2.1 डॉलर फिसलकर 1370.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।  

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में कमजोर आर्थिक आंकड़ों से वहां सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की उम्मीद कम हुई है। इससे कुल मिलाकर सोने को लेकर धारणा मजबूत बनी हुई है। आज दुनिया के अधिकतर शेयर बाजारों में गिरावट से भी पीली धातु को बल मिला है। इस बीच, लंदन में आज चांदी हाजिर 0.5 डॉलर चढ़कर 20.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News