जनवरी में हवाई यात्रियों की संख्या में दर्ज की गई 9.1 प्रतिशत वृद्धि

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में जनवरी में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान देश में 1.25 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की। ये आंकड़े नागर विमानन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) ने जारी किए। पिछले साल जनवरी में हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी।  नियामक डी.जी.सी.ए. के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटकर 42.5 प्रतिशत रही। वहीं एयर इंडिया की हिस्सेदारी घटकर 12.2 प्रतिशत पर आ गई।

पिछले साल दिसम्बर में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 43.2 प्रतिशत और एयर इंडिया की 12.4 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार जनवरी में स्पाइस जैट की हिस्सेदारी 13.3 प्रतिशत, जैट एयरवेज की 11.9, गो एयर की 8.7, एयर एशिया की 5.3 और विस्तारा की 3.8 प्रतिशत रही।

पिछले साल दिसम्बर में इन पांचों विमानन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 12.3 प्रतिशत, 12.2, 8.8, 5.3 और 3.8 प्रतिशत थी।  इस दौरान 3,156 यात्री अपनी उड़ान नहीं भर सके। वहीं उड़ानों के रद्द होने से 37,819 यात्री प्रभावित हुए। जनवरी में उड़ान में देरी से 2,64,724 यात्री प्रभावित हुए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News