33.66 करोड़ जन-धन खातों में 86 हजार करोड़ जमा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने मंगलवार को बताया कि बैंकों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत 33.66 करोड़ खाते हैं जिनमें 86,321 करोड़ रुपए की राशि जमा है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने राज्यसभा को बताया कि बैंकों से मिली सूचना के अनुसार पिछले साल 26 दिसंबर की स्थिति के मुताबिक पीएमजेडीवाई के तहत मौजूद कुल 33.66 करोड़ खातों में से 19.92 करोड़ खाते ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में हैं और 17.84 करोड़ खाते (करीब 53 प्रतिशत) महिलाओं द्वारा खोले गए हैं। 

योजना शुरू होने के बाद से पीएमजेडीवाई खातों की संख्या में वृद्धि का दावा करते हुए शुक्ल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 33.66 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में 86,321 करोड़ रुपए की राशि जमा है। इन कुल खातों में से 28.17 करोड़ खाते परिचालनरत हैं। उन्होंने बताया कि पीएमजेडीवाई खातों में शेष राशि बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News