31 अगस्त तक भरे आयकर रिटर्न में 71% बढ़ोतरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्लीः आंकलन वर्ष 2018-19 के लिए 31 अगस्त तक भरे गए आयकर रिटर्न की संख्या में 70.86 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है। 31 अगस्त 2017 तक कुल 3.17 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए जबकि इस साल 31 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 5.42 करोड़ हो गई। वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त की गई थी। अंतिम दिन करीब 34.95 लाख रिटर्न भरे गए।

आयकर रिटर्न भरने की संख्या में सबसे अधिक इजाफा वेतनभोगी कर्मचारियों की श्रेणी यानी आईटीआर-1 और 2 में दर्ज की गई है। 31 अगस्त तक करीब 54 फीसदी अधिक यानी कुल 3.37 करोड़ वेतनभोगी करदाताओं ने आयकर रिटर्न भरा जबकि गत साल 31 अगस्त तक यह संख्या 2.19 करोड़ रही थी। अनुमानित आयकर का लाभ उठाने वाले करदाताओं ने भी इस अवधि में रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न भरा।

ऐसे करदाताओं द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न की संख्या 31 अगस्त 2018 तक 681.69 प्रतिशत बढ़कर 1.17 करोड़ हो गई जबकि 31 अगस्त 2017 तक मात्र 14. 93 लाख रिटर्न भरे गए थे। आयकर विभाग के मुताबिक नोटबंदी, करदाताओं को दी गई बेहतर जानकारी और जुर्माना राशि में बढ़ोतरी किए जाने से आयकर रिटर्न की संख्या में इतनी बढ़ोतरी हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News