राष्ट्रीय पेंशन योजना में फरवरी में 66 हजार नए कर्मचारी जुड़े

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली: नई राष्ट्रीय पेंशन योजना में फरवरी 2019 में 66 हजार 519 नए कर्मचारी जुड़े हैं जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 64 हजार 578 रहा था। सरकार के गुरुवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2017 से फरवरी 2019 तक की अवधि में 10 लाख 97 हजार 478 नए कर्मचारी नई राष्ट्रीय पेंशन योजना में शामिल हुए हैं।

इनमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और गैर सरकारी क्षेत्र की कर्मी शामिल हैं। सरकार का कहना है कि हालांकि ये आंकड़े रोजगार की समग्र तस्वीर पेश नहीं करते हैं और इनमें असंगठित क्षेत्र शामिल नहीं है। ये आंकड़े कर्मचारी भविष्य निधि कोष, कर्मचारी राज्य बीमा योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुटाये जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News