5 गुना बढ़ा टाटा स्टील का मुनाफा, आमदनी में भी वृद्धि

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा करीब 5 गुना बढ़कर 1,136 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील की आय 20.8 फीसदी बढ़कर 33,447 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा 3,636 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,697 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा मार्जिन 13.1 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी रहा है।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा स्टील के भारतीय कारोबार की आय 14,106 करोड़ रुपए से बढ़कर 15,596 करोड़ रुपये रही है।  कंपनी का भारतीय कारोबार का एबिट 3,392.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,647 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा स्टील के यूरोपीय कारोबार की आय 12,170 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,693 करोड़ रुपये रही है। टाटा स्टील के यूरोपीय कारोबार का एबिट 707.1 करोड़ रुपये से घटकर 632.2 करोड़ रुपये रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News