5 Big Reasons Gold Rise: फिर सातवें आसमान पर पहुंचा 10g सोने का भाव, चांदी में भी तेजी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू बाजार में मंगलवार, 23 सितंबर को सोने की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना ₹1,13,061 प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया। वहीं, चांदी दिसंबर फ्यूचर्स ₹1,34,200 प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
MCX पर सुबह 9:15 बजे की स्थिति
- सोना (अक्टूबर फ्यूचर्स): ₹1,12,397 प्रति 10 ग्राम (0.15% की तेजी)
- चांदी (दिसंबर फ्यूचर्स): ₹1,33,389 प्रति किलो (0.12% की गिरावट)
सोने में तेजी के 5 कारण
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद – फेडरल रिजर्व द्वारा हाल ही में 0.25% दर घटाने और आगे और कटौती की संभावना से सोने की मांग बढ़ी।
सुरक्षित निवेश की ओर रुझान – ट्रंप के टैरिफ प्रस्ताव और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे तनावों से निवेशक सोने में शरण ले रहे हैं।
केंद्रीय बैंकों की खरीदारी – एशियाई देशों के केंद्रीय बैंक डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए लगातार सोना खरीद रहे हैं।
कमजोर डॉलर और रुपया – डॉलर की कमजोरी ने घरेलू बाजार में सोने की कीमत को सपोर्ट दिया।
त्योहारी मांग – नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों से सोने की खरीद बढ़ने की उम्मीद।
एक्सपर्ट की राय
मेहता इक्विटीज के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंतरी का कहना है कि फेड की नीतियों, कमजोर डॉलर और रुपए, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद और ईटीएफ में निवेश ने सोने की कीमतों को मजबूती दी है।