IFCI को भूषण स्टील से मिले 280 करोड़ रुपए, 5.79 लाख शेयर आवंटित

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए ऋण देने वाली कंपनी आईएफसीआई को दिवाला प्रक्रिया के तहत भूषण स्टील से 280.30 करोड़ रुपए मिले हैं। उसे 5.79 लाख शेयर आवंटित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील ने हाल ही में भूषण स्टील का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, भूषण स्टील के ऋणदाता के रुप में उसने समाधान पेशेवर के समक्ष दावा पेश किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। आईएफसीआई को तब से 280.30 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। समाधान योजना (आरपी) के तहत सभी वित्तीय कर्जदाताओं को 35,200 करोड़ रुपए का भुगतान करने का विचार किया गया है। आईएफसीआई ने कहा कि समाधान योजना के हिस्से के रूप में, उसे 2 रुपए मूल्य के भूषण स्टील के 5,79,277 चुकता इक्विटी शेयर भी आवंटित किए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने भूषण स्टील पर अपने कुल बकाये के बारे में नहीं बताया।

पिछले वर्ष जून में भारतीय रिजर्व बैंक की आंतरिक सलाहकार समिति ने 12 खातों की पहचान की थी, जिसमें प्रत्येक खाते में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया कर्ज था। यह बैंकों की कुल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का 25 प्रतिशत था। आईएफसीआई का मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 566.64 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ था। इसकी वजह डूबे कर्ज के मद में अधिक प्रावधान और उन्हें बट्टे खाते में डालना रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News