कोरोना काल में CBDT ने 24.64 लाख करदाताओं को दिया 88,652 करोड़ रुपए का आयकर रिफंड
punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 11:59 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सीबीडीटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 से अब तक 24.64 लाख टैक्सपेयर्स को करीब 88,652 करोड़ का रिफंड जारी किया गया है। 23.05 लाख 726 इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को करीब 28 हजार 180 करोड़ का टैक्स रिफंड किया गया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट टैक्स भी रिफंड किए गए हैं। कॉर्पोरेट टैक्स की बात करें तो 1 लाख 58 हजार 280 मामलों में 60 हजार 472 करोड़ टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्री ने आईटी डिपार्टमेंट को आदेश दिया था कि 5 लाख रुपए तक के टैक्स रिफंड को जल्द से जल्द रिलीज कर दिया जाए। ऐसे में अगर आप इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाएं। पैन, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसी डिटेल को डालकर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें। 'रिव्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स' पर क्लिक करें। ड्रॉप डाउन मेनू से 'इनकम टैक्स रिटर्न्स' सेलेक्ट करें। जिस असेसमेंट ईयर का इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उसका चयन करें। अपने एकनॉलेजमेंट नंबर यानी हाइपरलिंक पर क्लिक करें। एक पॉप-अप आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जो रिटर्न की फाइलिंग की टाइमलाइन दिखाएगा। जैसे कि कब आपका आईटीआर फाइल और वेरिफाई किया गया था, प्रोसेसिंग के पूरे होने की तारीख, रिफंड इश्यू होने की तारीख इत्यादि। इसके अलावा यह असेसमेंट ईयर, स्टेटस, विफल रहने का कारण और पेमेंट का तरीका भी दिखाएगा।

