शूट के दौरान भारत में पहली बार दिखी 2017 Honda City फेसलिफ्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्लीः 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को बहुत जल्द भारत में लांच किया जाएगा। 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की झलक पहली बार भारत में देखने को मिली। बीते दिनों इस कार की कुछ तस्वीरें थाईलैंड में लीक हुई थी और अब इस कार की झलक भारत में भी दिखी है। कार की तस्वीर टीवी कमर्शियल शूट करने के दौरान ली गई है।

एेसा होगा नया लुक
होंडा सिटी के 2017 एडिशन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कार का नया लुक नई सिविक से काफी प्रेरित है। कार के फ्रंट ग्रिल में लगे क्रोम बार को मौजदूा मॉडल की तुलना में थोड़ा स्लिम किया गया है और इसे बढ़ाकर हेडलाइट तक किया गया है। हेडलैंप क्लस्टर में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं और अब इस कार में एलईडी डीआरएल भी लगा होगा। कार के फ्रंट लुक को पहले की तुलना में ज्यादा शार्प बनाया गया है।

16-इंच एलॉय व्हील लगाए गए
कार की रियर को देखें तो यहां भी आपको बदलाव नज़र आएंगे। होंडा सिटी फेसलिफ्ट में एलईडी इंसर्ट के साथ टेललैंप लगाया गया है। कार के रियर बंपर में भी बदलाव किया गया है। कार की साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा और ये मौजूदा मॉडल की तरह ही दिख रहा है। इस बार कार में 15-इंच के एलॉय व्हील की जगह 16-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है।

मिलेंगे 6 एयरबैग
2017 होंडा फेसलिफ्ट के इंटीरियर के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, बताया जा रहा है कि कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रायड ऑटो और मोबाइल मिररिंग ऐप के साथ) लगा हो सकता है। इसके अलावा, कार के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड फीचर) और पहले से बेहतर क्वालिटी का मैटेरियल लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कार के ग्राउंड क्लियरेंस को करीब 10mm बढ़ाया गया है ताकि इसके सस्पेंशन सेटअप और राइड क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सके।

इंजन में कोई बदलाव नहीं
2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं है। ये कार 1.5-लीटर i-VTEC पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कार के पैट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी से लैस किया जाएगा वहीं, डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। बताया जा रहा कि कंपनी कार के पट्रोल वर्जन में भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा सकती है, हालांकि इसके बार में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News