15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट हुई तैयार, 9 नवंबर को राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्ली: एनके सिंह की अध्यक्षता वाले 15वें वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। आयोग अपनी ये रिपोर्ट 9 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी जाएगी। आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह और इसके सदस्यों ने रिपोर्ट में अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं। 15वां वित्त आयोग रिपोर्ट की कॉपी पीएम नरेंद्र मोदी को अगले सप्ताह सौंपेगी।

15वें वित्त आयोग में ये सदस्य रहे मौजूद
बता दें कि संविधान की अनुच्छेद 280 के क्लॉज 1 के तहत राष्ट्रपति ने 15वें वित्त आयोग का गठन किया था। एन के सिंह को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था जबकि इसके सदस्यों में शक्तिकांत दास, प्रो0 अनूप सिंह, डॉ0 अशोक लाहिडी और डॉ0 रमेश चंद थे। अरविंद मेहत को सचिव बनाया गया था। हालांकि बाद में शक्तिदास दास द्धारा त्यागपत्र दिए जाने के बाद उनके स्थान पर अजय नारायण झा को आयोग का सदस्य बनाया गया था।

निर्मला सीतारमण यह रिपोर्ट संसद में करेगी पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह रिपोर्ट और एक्शन टेकन रिपोर्ट संसद में पेश करेंगी। इस रिपोर्ट में पांच वित्त वर्ष यानी 2021-22 से 2025-26 तक के लिए सिफारिशें की गई हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट दिसंबर 2019 में राष्ट्रपति को सौंपी गई थी जिसे सरकार ने एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ संसद में पेश किया था। आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों, पिछले वित्त आयोग के अध्यक्षों और सदस्यों, सलाहकार परिषद, विशेषज्ञों और कई जाने माने संस्थानों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News