बकाया बिजली बिल के कारण BSNL के 1100 टावर बंद

Saturday, Jul 13, 2019 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल के करीब ग्यारह सौ मोबाइल टावर और पांच सौ से ज्यादा एक्सचेंज काम नहीं कर रहे हैं। दूरसंचार विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 10 जुलाई 2019 तक बिजली का बिल नहीं चुकाने के कारण देश भर में बीएसएनएल के 524 एक्सचेंज और 1,083 मोबाइल टावर का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है जिससे ये निष्क्रिय पड़े हैं।

उत्तर प्रदेश में कटे सबसे ज्यादा कनेक्शन
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 391 टावरों का और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 178 एक्सचेंजों का बिजली कनेक्शन कट चुका है। एक बार मोबाइल टावर या टेलीफोन एक्सचेंज निष्क्रिय होने से उस इलाके में कंपनी की सेवाएं ठप हो जाती हैं और ग्राहक दूसरी दूरसंचार कंपनियों की सेवाएं लेने को विवश हो जाते हैं। बिजली बिल नहीं चुकाने के कारण कर्नाटक में 156, उत्तर प्रदेश में 132, पश्चिम बंगाल में 20 और तेलंगाना तथा हरियाणा में 13-13 टेलीफोन एक्सचेंज बेकार पड़े हैं। उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 208 मोबाइल टावर, कर्नाटक में 120, तमिलनाडु में 111, तेलंगाना में 76, पश्चिम बंगाल में 50, मणिपुर में 36, जम्मू-कश्मीर में 19, गुजरात में 17, बिहार में 14 और असम तथा आंध्र प्रदेश में 11-11 टावर का कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है।

बढ़ी बाजार हिस्सेदारी

इसके बावजूद पिछले दो वित्त वर्ष के दौरान बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 31 मार्च 2017 को 9.63 फीसदी थी जो 31 मार्च 2018 को बढ़कर 10.26 फीसदी और 31 मार्च 2019 को 10.72 फीसदी हो गई। वहीं मुंबई और दिल्ली में सहयोगी कंपनी एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी घट रही है। यह 31 मार्च 2017 के 7.37 फीसदी से घटते हुए 31 मार्च 2018 को 7.16 फीसदी और 31 मार्च 2019 को 6.95 फीसदी पर आ गई। एमटीएनएल सिर्फ मुंबई और दिल्ली में सेवाएं देती है।

Supreet Kaur

Advertising

Related News

बांग्लादेश पर 67,000 करोड़ का बकाया, फिर भी अडानी ग्रुप जारी रखेगा बिजली सप्लाई

2025 में आ जाएगा भारत का अपना 4G Stack, 44,000 करोड़ खर्च करके लगेंगे 20,000 टावर

अब इस देश में भी बिजली का बिजनेस करेंगे अडानी, मिला भारी-भरकम प्रोजेक्ट

Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, फिर भी निवेशकों को हुआ प्रॉफिट

बंद हो सकती है गोल्ड से जुड़ी ये बड़ी योजना, इसी माह घोषणा कर सकती है सरकार

संकट में भारत का Diamond उद्योग, कारखानें हो रहे बंद, आयात-निर्यात में भारी गिरावट

धनतेरस पर सोने की कीमत बना सकती हैं नया रिकॉर्ड, इन कारणों से कीमतों में आएगी तेजी!

Stock Market Crash: निवेशकों के डूबे 4.46 लाख करोड़, इस कारण आई बाजार में गिरावट

Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के चलते आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holidays: लगातार छह दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट